पचमढ़ी के सभी मंदिर (Pachmarhi ka mandir) की जानकारी

पचमढ़ी का प्रसिद्ध मंदिर और पचमढ़ी का शिव मंदिर - Famous temples of Pachmarhi and Shiv temples of Pachmarhi

पचमढ़ी मध्य प्रदेश (Pachmarhi Madhya Pradesh) के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह एक प्रमुख हिल स्टेशन है। पचमढ़ी में आपको देखने के लिए बहुत सारे मंदिर मिल जाते हैं। इनमें से बहुत सारे मंदिर शिव मंदिर है। पचमढ़ी का मंदिर (Pachmarhi Temple) बहुत प्रसिद्ध है। पचमढ़ी के मंदिर (pachmarhi ke mandir) घने जंगलों के अंदर स्थित है। यहां पर आपको बहुत सारे शिव मंदिर देखने के लिए मिल जाते हैं। आइए जानते हैं, पचमढ़ी के मंदिरों (pachmarhi ke mandir) के बारे में 



जटाशंकर मंदिर पचमढ़ी - Jatashankar Temple Pachmarhi
जटाशंकर मंदिर पचमढ़ी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है। यह मंदिर खाई में स्थित है। यह मंदिर बहुत सुंदर है। इस मंदिर में आकर बहुत अच्छा लगता है। यहां पर आपको बड़ी-बड़ी चट्टानें देखने के लिए मिल जाती हैं। इन चट्टानों में आपको शेर, हिरण और बहुत सारे जंगली जानवरों की आकृतियां देखने के लिए मिल जाती है। बस आपको इन चट्टानों को गौर से देखना है। यहां पर आपको खाई में गुफा देखने के लिए मिलती है। इस गुफा में आपको छोटे-छोटे बहुत सारे शिवलिंग देखने के लिए मिल जाते हैं। यह जगह आपको बहुत अच्छी लगेगी। यहां पर आपको एक कुंड देखने के लिए मिलता है। इस कुंड में पानी चट्टानों से रिस कर आता है। इस कुंड में बहुत सारी मछलियां भी हैं। यहां पर आपको चट्टानों में पानी रिसता हुआ देखने के लिए मिल जाता है। 

अंबा माई मंदिर पचमढ़ी - Amba Mai Temple Pachmarhi
अंबा माई मंदिर पचमढ़ी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर अंबा माई को समर्पित है। इस मंदिर में अंबा माई की आपको मूर्ति देखने के लिए मिल जाती है। इस मंदिर में आपको राधा कृष्ण जी की मूर्ति देखने के लिए मिलती है। यहां पर शिवलिंग विराजमान है। इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर आपको दो शेरों की मूर्तियां देखने के लिए मिलती है, जो बहुत ही सुंदर दिखती हैं। आप मंदिर में जाते हैं, तो दुर्गा जी की भव्य प्रतिमा देखने के लिए मिल जाएगी। यह मंदिर पचमढ़ी आने वाले रास्ते पर देखने के लिए मिलता है। 

बड़ा महादेव मंदिर पचमढ़ी - Bada Mahadev Temple Pachmarhi
बड़ा महादेव मंदिर पचमढ़ी शहर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। बड़ा महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर घने जंगलों के बीच में स्थित है। इस मंदिर में आपको एक गुफा देखने के लिए मिलती है। इस गुफा के अंदर शिवलिंग विराजमान है। शिवलिंग के सामने प्रवेश द्वार के पास नंदी भगवान जी की पत्थर की प्रतिमा विराजमान है। इस गुफा में एक कुंड है। इस कुंड में पानी भरा रहता है। यह पानी चट्टानों से रिस कर इस कुंड में आता है। यह जगह बहुत सुंदर है। यहां पर बहुत सारे बंदर भी देखने के लिए मिल जाते हैं।

मुख्यपृष्ठTempleपचमढ़ी के सभी मंदिर (Pachmarhi ka mandir) की जानकारी
पचमढ़ी के सभी मंदिर (Pachmarhi ka mandir) की जानकारी
 0Jitendra Saini मई 18, 2021
पचमढ़ी का प्रसिद्ध मंदिर और पचमढ़ी का शिव मंदिर - Famous temples of Pachmarhi and Shiv temples of Pachmarhi


पचमढ़ी के सभी मंदिर (Pachmarhi ka mandir) की जानकारी


पचमढ़ी मध्य प्रदेश (Pachmarhi Madhya Pradesh) के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यह एक प्रमुख हिल स्टेशन है। पचमढ़ी में आपको देखने के लिए बहुत सारे मंदिर मिल जाते हैं। इनमें से बहुत सारे मंदिर शिव मंदिर है। पचमढ़ी का मंदिर (Pachmarhi Temple) बहुत प्रसिद्ध है। पचमढ़ी के मंदिर (pachmarhi ke mandir) घने जंगलों के अंदर स्थित है। यहां पर आपको बहुत सारे शिव मंदिर देखने के लिए मिल जाते हैं। आइए जानते हैं, पचमढ़ी के मंदिरों (pachmarhi ke mandir) के बारे में 



जटाशंकर मंदिर पचमढ़ी - Jatashankar Temple Pachmarhi
जटाशंकर मंदिर पचमढ़ी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर भगवान शिव जी को समर्पित है। यह मंदिर खाई में स्थित है। यह मंदिर बहुत सुंदर है। इस मंदिर में आकर बहुत अच्छा लगता है। यहां पर आपको बड़ी-बड़ी चट्टानें देखने के लिए मिल जाती हैं। इन चट्टानों में आपको शेर, हिरण और बहुत सारे जंगली जानवरों की आकृतियां देखने के लिए मिल जाती है। बस आपको इन चट्टानों को गौर से देखना है। यहां पर आपको खाई में गुफा देखने के लिए मिलती है। इस गुफा में आपको छोटे-छोटे बहुत सारे शिवलिंग देखने के लिए मिल जाते हैं। यह जगह आपको बहुत अच्छी लगेगी। यहां पर आपको एक कुंड देखने के लिए मिलता है। इस कुंड में पानी चट्टानों से रिस कर आता है। इस कुंड में बहुत सारी मछलियां भी हैं। यहां पर आपको चट्टानों में पानी रिसता हुआ देखने के लिए मिल जाता है। 

अंबा माई मंदिर पचमढ़ी - Amba Mai Temple Pachmarhi
अंबा माई मंदिर पचमढ़ी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर अंबा माई को समर्पित है। इस मंदिर में अंबा माई की आपको मूर्ति देखने के लिए मिल जाती है। इस मंदिर में आपको राधा कृष्ण जी की मूर्ति देखने के लिए मिलती है। यहां पर शिवलिंग विराजमान है। इस मंदिर के प्रवेश द्वार पर आपको दो शेरों की मूर्तियां देखने के लिए मिलती है, जो बहुत ही सुंदर दिखती हैं। आप मंदिर में जाते हैं, तो दुर्गा जी की भव्य प्रतिमा देखने के लिए मिल जाएगी। यह मंदिर पचमढ़ी आने वाले रास्ते पर देखने के लिए मिलता है। 

बड़ा महादेव मंदिर पचमढ़ी - Bada Mahadev Temple Pachmarhi
बड़ा महादेव मंदिर पचमढ़ी शहर का एक प्रसिद्ध मंदिर है। बड़ा महादेव मंदिर भगवान शिव को समर्पित है। यह मंदिर घने जंगलों के बीच में स्थित है। इस मंदिर में आपको एक गुफा देखने के लिए मिलती है। इस गुफा के अंदर शिवलिंग विराजमान है। शिवलिंग के सामने प्रवेश द्वार के पास नंदी भगवान जी की पत्थर की प्रतिमा विराजमान है। इस गुफा में एक कुंड है। इस कुंड में पानी भरा रहता है। यह पानी चट्टानों से रिस कर इस कुंड में आता है। यह जगह बहुत सुंदर है। यहां पर बहुत सारे बंदर भी देखने के लिए मिल जाते हैं। 

गुप्त महादेव पचमढ़ी - Gupta Mahadev Pachmarhi
गुप्त महादेव मंदिर पचमढ़ी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में आपको एक गुफा देखने के लिए मिलती है। यह गुफा बहुत ही सकरी है। इस गुफा में एक समय में 8 लोग ही अंदर जा सकते हैं। इस गुफा के अंदर आपको शिवलिंग के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यह शिवलिंग बहुत ही सुंदर है। इस गुफा में लाइट और पंखे की व्यवस्था भी की गई है। ताकि लोगों को घुटन ना हो और उन्हें साफ दिख सके। इस मंदिर के बाहर हनुमान जी की बहुत बड़ी प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यह मंदिर बड़ा महादेव मंदिर से करीब एक से डेढ़ किलोमीटर दूर होगा। 

चौरागढ़ महादेव मंदिर पचमढ़ी - Chauragarh Mahadev Temple Pachmarhi
चौरागढ़ महादेव मंदिर पचमढ़ी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। यह मंदिर घने जंगल में स्थित है। यह मंदिर ऊंची पहाड़ी पर स्थित है। इस मंदिर में जाने के लिए ट्रैकिंग करनी पड़ती है। इस मंदिर में शंकर भगवान की बहुत ही सुंदर प्रतिमा देखने के लिए मिलती है। यह प्रतिमा बहुत ही आकर्षक है और प्रतिमा को देखकर लगता है, कि बस शिव भगवान जी को ही देखते रहे। यहां पर आपको और भी बहुत सारे मंदिर देखने के लिए मिलते हैं। यहां का दूसरा मुख्य आकर्षण है। यहां पर स्थित हजारों की संख्या में त्रिशूल। आपको यहां पर बहुत सारे त्रिशूल का भंडार देखने के लिए मिल जाता है। यहां पर जिसकी भी मनोकामना पूरी होती है। वह भगवान शिव के त्रिशूल चढ़ाता है। यह जगह बहुत खूबसूरत है और पचमढ़ी को आप नजदीक से देखना चाहते हैं, तो आपको इस जगह में जरूर आना चाहिए। 

श्री पांच पांडव गुफा पचमढ़ी - Sri Panch Pandav Cave Pachmarhi
पांच पांडव की गुफा पचमढ़ी में स्थित एक प्रसिद्ध स्थल है। यह स्थल धार्मिक भी है, क्योंकि इस जगह पर प्राचीन समय में पांडवों ने निवास किया था। यहां पर आपको पांच गुफाएं देखने के लिए मिल जाती है। यह गुफाएं बड़ी सी चट्टान को तराश कर बनाई गई है। यह गुफाएं बहुत ही सुंदर है और यहां पर आपको गार्डन भी देखने के लिए मिलता है। आप इस जगह में घूमने के लिए आ सकते हैं। 

कैथोलिक चर्च पचमढ़ी - Catholic Church Pachmarhi
कैथोलिक चर्च पचमढ़ी की एक प्रसिद्ध जगह है। यह एक प्राचीन चर्च है। इस चर्च का डिजाइन बहुत ही सुंदर है। यह चर्च सन्डे के दिन खुलता है। संडे के दिन आप चर्च में अंदर से देख सकते हैं। बाकी दिन आप चर्च को बाहर से देख सकते हैं। इस चर्च की वास्तुकला बहुत ही सुंदर है। यह चर्च बहुत सुंदर लगता है।

नागद्वार पचमढ़ी - Nagdwar Pachmarhi
नागद्वार पचमढ़ी की एक मुख्य जगह है। यहां पर आपको बहुत सारे मंदिर देखने के लिए मिल जाते हैं। यह जगह घने जंगलों के बीच में स्थित है। यहां पर साल में एक बार मेला लगता है और साल में एक बार ही इस जगह में जाने के लिए मिलता है। नाग पंचमी के दिन यहां पर 10 दिनों का मेला लगता है। यहां पर महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से बहुत सारे लोग घूमने के लिए आते हैं। आपको भी यहां पर आकर अच्छा लगेगा। नागद्वार में बहुत सारे मंदिर है। नागद्वार के प्रमुख मंदिर 

श्री नागद्वार स्वामी मंदिर पचमढ़ी - Shri Nagdwar Swami Temple Pachmarhi
श्री नागद्वार स्वामी मंदिर पचमढ़ी में स्थित एक प्रमुख मंदिर है। यह मंदिर शिव भगवान जी को समर्पित है। इस मंदिर में आपको नाग देवता की बहुत सारी पत्थर की बनी हुई प्रतिमाएं देखने के लिए मिल जाती है। इस मंदिर में बहुत ज्यादा भीड़ लगती है।  

पश्चिम द्वार मंदिर नागद्वार

पश्चिम द्वार मंदिर नागद्वार में प्रसिद्ध मंदिर है। इस मंदिर में आपको सुंदर झरना और गुफा में स्थित है। पश्चिम द्वार में आपको एक गुफा देखने के लिए मिलती है। इस गुफा में शिवलिंग विराजमान है। यहां पर जो झरने का पानी है। वह अंडर ग्राउंड होकर बहता हैए जो बहुत सुंदर लगता है। यहां पर ऊंची ऊंची चट्टानों से पानी रिसता है। 

स्वर्गद्वार नागद्वार - Swargadwar Nagdwar
स्वर्गद्वार नागद्वार में स्थित एक प्रमुख स्थान है। यह मंदिर यह एक बहुत ऊंची पहाड़ी है और यहां पर एक गुफा टाइप की बनी हुई है। इस गुफा में शिव भगवान जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यह गुफा बहुत ही सुंदर लगती है। यहां पर बहुत सारे भक्त आते हैं और भगवान शिव के दर्शन करते हैं। 

नंदीगढ़ एवं निशानगढ़ नागद्वार - Nandigad and Nischgarh Nagdwar
नंदी गढ़ एवं निशान गढ़ नागद्वार में स्थित एक प्रमुख स्थल है। यह एक ऊंचे पहाड़ हैं। इन पहाड़ों के ऊपर आपको शिव भगवान जी के दर्शन करने के लिए मिलते हैं। यहां पर शिव भगवान जी का सुंदर शिवलिंग विराजमान है। यहां पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां भी है। आप यहां पर घूम सकते हैं।  
Tags :-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !