बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है ? घर पर बागेश्वर धाम बालाजी महाराज मंत्र का जाप कैसे करे

बागेश्वर धाम का मंत्र क्या हैं ? बागेश्वर बालाजी महाराज का मंत्र का जाप कैसे करे , बागेश्वर धाम का मंत्र बताइए What is The Mantra of Bageshwar Dham ? बागेश्वर धाम के सभी मंत्र क्या हैं आज के इस पोस्ट में इन सभी प्रश्नों पर बात करने वाले हैं।


दोस्तों उम्मीद करता हु की आप सभी लोग बागेश्वर धाम से भली-भांति परिचित होंगे, बागेश्वर धाम भारत ही नहीं दुनिया में आस्था और श्रद्धा का केंद्र बना हुआ है , भारत वर्ष हमेशा से ऋषि और मुनियों का देश रहा है, यहां पर बड़े-बड़े ऋषि मुनि महात्मा संत हुए हैं , हमारा देश देवी-देवताओं का देश है और यहां पर सभी धर्मो के मंदिर हैं, प्राचीन काल से ही मंत्रो की मदद से देवी देवतओं को प्रसन्न किया जाता रहा हैं , मंत्रों की अपनी शक्तियां हैं ।

बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है ?
दोस्तों बागेश्वर धाम का मूल मंत्र “ॐ बागेश्वराय नमः” हैं और सभी लोग इसी मंत्र का जाप करते हैं , बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री जी इसी मंत्र का उच्चारण करने के लिए कहते हैं ।

दोस्तों भारत वर्ष में मंत्रो का अपना अलग महत्व रहा हैं , कहा जाता हैं की मंत्रो का उच्चारण करने से देवी देवतओं को प्रसन्न किया जा सकता हैं , और अपनी मनोकामनाओ को पूरा किया जा सकता हैं , हिन्दू धर्म में आज भी बहुत से मंत्र प्रचलित हैं।

बागेश्वर धाम के सभी मंत्र
ॐ बागेश्वराय नम:
ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा
ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय स्वाहा
ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये नमः
घर पर बागेश्वर धाम बालाजी महाराज मंत्र का जाप कैसे करे
बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेन्द्र कृष्णा शास्त्री के अनुसार अगर आप घर बैठे ही “ॐ बागेश्वराय नमः” मंत्र का जाप करते हैं , तो आपकी सभी मनोकामनाए पूर्ण होगी , घर पर रहकर बागेश्वर धाम मंत्र की माला भी कर सकते हैं।

सभी दुखों से छुटकारा पाने का मंत्र
ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा 108 बार जाप करे। सुखद परिणाम प्राप्त करने के लिए पहले इस मंत्र को जप कर बार बार जप कर अभिमंत्रित कर ले जिससे ये मंत्र जाग्रत हो कर सिद्ध हो जाएगा। ततपश्चात यज्ञ में सन्यासी बाबा की पांच आहुति दे ॐ सन्यासी देवाय नमः का जप पूरे भक्ति व श्रद्धा भाव से करे। यह मंत्र सभी तरह के नकारात्मक विचारों को समाप्त कर देता है और हृदय को निर्मल बनाकर भक्ति भाव का संचार करता है।
बागेश्वर धाम बीज मंत्र नौकरी और व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने के लिए
बागेश्वर धाम महाराज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार अगर आपकी नौकरी नहीं लगती है या आपका व्यवसाय ठीक नहीं चलता है, तो आप बागेश्वर धाम बीज मंत्र का जाप कर सकते हैं रोजाना जिससे आपका पढ़ाई में मन लगेगा और आपका व्यवसाय चलने लगेगा बागेश्वर धाम बीज मंत्र ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा

बागेश्वर धाम मंत्र से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर
बागेश्वर धाम महाराज ने सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ बालाजी सरकार के मंत्र दिए हैं, जिनका जाप कर आप बागेश्वर बालाजी को प्रसन्न कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं और अपनी अर्जी लगा सकते हैं

बागेश्वर धाम का मंत्र क्या है ?
बागेश्वर धाम मंत्र “ॐ बागेश्वराय नमः” हैं

बागेश्वर धाम बीज मंत्र क्या हैं ?
बागेश्वर धाम बीज मंत्र ॐ बागेश्वराय वीर वीराय हूम फट स्वाहा हैं

बागेश्वर धाम सन्यासी बाबा मंत्र

ॐ सन्यासी देवाय नमः
Tags :-

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !